वैन ड्राइवर एटीएम के 1.28 करोड़ लेकर फरार

शनिवार, 28 मार्च 2015 (12:24 IST)
मुंबई। विभिन्न बैंकों की एटीएम में डालने के लिए नकदी लेकर जा रहे वैन का ड्राइवर 1.28 करोड़ रुपयों के साथ शुक्रवार को फरार हो गया। घटना मुंबई के उपनगर ट्रॉम्बे की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘लॉजीकैश’ नामक कंपनी की नवी मुंबई कार्यालय से उक्त वैन में नकदी रखी गई थी ताकि उन्हें शहर के विभिन्न एटीएम में डाला जा सके।

ट्रॉम्बे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अंसार पीरजादे ने बताया कि वैन शुक्रवार दोपहर ट्रॉम्बे में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 16 लाख नकदी डालने पहुंची। वैन रुकने पर कंपनी के 3 अधिकारी और सुरक्षाकर्मी नीचे उतरे तथा एटीएम में नकदी डालनी शुरू की।

उसी दौरान बाहर इंतजार कर रहा ड्राइवर 1.28 करोड़ रुपए नकदी से भरा वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद कंपनी अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। वैन में जीपीएस लगे होने के कारण पुलिस उसे तलाशने लगी। बाद में वैन माटुंगा इलाके में मिली। ड्राइवर की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई है।

इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें