भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला

शुक्रवार, 28 मई 2021 (12:30 IST)
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर गुरुवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ, जब रंजीता एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वैर कस्बे की सीएचसी का औचक निरीक्षण करने जा रही थीं।

धरसोनी गांव के पास कुछ बदमाशों ने भाजपा सांसद की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया। वहीं उन्हें चोट भी आई। उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से रंजीता सीधा सर्किट हाउस आ गईं।

घटना के बाद भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘आज रात भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद सीएचसी वैर का निरीक्षण करने जा रहीं भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली जी के काफिले पर धरसोनी गांव के समीप हथियार बंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया।‘

आज रात भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद सीएचसी वैर का निरीक्षण करने जा रहीं भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली जी के काफिले पर धरसोनी गांव के समीप हथियार बंद बदमाशों द्वारा हमला किया गया।@BJP4India @JPNadda @BJP4Rajasthan @DrSatishPoonia @chshekharbjp pic.twitter.com/CJkBECepDJ

— Ranjeeta Koli MP (@RanjeetaKoliMP) May 27, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी