ग्रेटर नोएडा में क्रिकेटर परविंदर अवाना पर हमला

Webdunia
शनिवार, 22 जुलाई 2017 (07:43 IST)
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में कार पर सवार पांच लोगों ने दिल्ली के क्रिकेटर परविंदर अवाना पर शुक्रवार को  हमला कर ‍दिया। अवाना ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए दो मैच खेले हैं।
 
हमलावरों ने खिलाड़ी अवाना की कार को पहले ओवरटेक किया और फिर रुकवाकर उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद बदमाश दनकौर की तरफ फरार हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक (देहात) सुनीति ने घटना के बारे में जानकारी देते बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके के साइट 4 स्थित रैडिसन होटल के पास खिलाड़ी परविंदर गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया जिसमें पांच लोग सवार थे। उन लोगो ने क्रिकेटर पर हमला किया और फरार हो गए।
 
घटना के बाद बदमाश दनकौर रोड की तरफ फरार हो गए। क्रिकेटर पर हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी। देर रात तक पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। (वार्ता)
अगला लेख