पुलिस ने आज कहा कि इस बाबत नासिक में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। तृप्ति ने गुरुवार को नासिक के प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में प्रार्थना की थी लेकिन उन्हें गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था। बाद में, उन्हें और कुछ अन्य को सुरक्षा के साथ पुलिस की एक वैन से मंदिर से कुछ दूरी तक पहुंचाया गया।