ऑड-ईवन योजना में दोपहिया वाहनों को मिली छूट हो सकती है खत्‍म

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (15:04 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से ऑड-ईवन स्कीम लागू हो रही है। इस स्कीम के तहत सीएनजी कारों को छूट मिली है, लेकिन सभी सीएनजी कारों को विंड स्क्रीन पर आईजीएल की ओर से जारी किया गया स्पेशल स्टिकर लगाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।

दूसरी ओर, इस फॉर्मूले के तहत दोपहिया वाहनों को फिलहाल राहत मिली है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ये राहत खत्म हो सकती है।  आम आदमी पार्टी के नेता आदर्श शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि दोपहिया वाहनों को मिली यह छूट खत्म हो सकती है। एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ज्यादा बसें आ जाने के बाद क्या टू-व्हीलर्स को ऑड-ईवन फॉर्मूला प्लान में लाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि यह मुमकिन है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि दोपहिया वाहनों को छूट नहीं दी जानी चाहिए। ऑड-ईवन प्लान से उन सीएनजी कारों को छूट मिली है, जिनके विंड स्क्रीन पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की तरफ से जारी किया गया स्पेशल स्टिकर लगा होगा।
 
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) सीएनजी सत्यापित कारों के लिए मंगलवार से अपने स्टिकर जारी करेगा। दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से शुरू हो रही वाहनों की सम विषम नंबर वाली योजना के तहत आईजीएल के स्टिकर वाली सीएनजी चालित कारों को छूट दी है। 
 
हालांकि सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई इन सीएनजी स्टिकरों की जाली प्रति के साथ पाया गया तो उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें