पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पूर्णिया थाना क्षेत्र के रूपौली गांव का एक परिवार ऑटोरिक्शा से मुंडन संस्कार कराने झारखंड के देवघर गया था। लौटने के क्रम में ग्वालटोली गांव के निकट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मंदिर की दीवार से टकरा गया। इस दुर्घटना में पद्मादेवी (50), धीरज कुमार (11), संजय सिंह (40), अनिकेत कुमार (12), रीनादेवी (35) और सरोज सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4अन्य घायल हो गए।