लूटे 22 करोड़, खर्च किए 11 हजार, पकड़ा गया

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (11:00 IST)
नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी में कैश वैन की सबसे बड़ी लूट के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को आज तड़के एक गोदाम से गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई नकदी बरामद कर ली गई।  उसने इन रुपयों में से 11 हजार रुपए खर्च किए हैं। इससे उसने घड़ी और कुछ सामान लिया। खबरों के अनुसार ड्राइवर ओखला के गोदाम में छिपा था। 
 
 
लूट के एक दिन बाद पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि चालक को आज तड़के ओखला के उस गोदाम से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपा हुआ था। अब तक वह इस मामले का अकेला आरोपी जान पड़ता है। उन्होंने कहा कि चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली गई है लेकिन इसका अंतिम आकलन अभी किया जाना है। 
 
आरोपी वैन चालक की पहचान प्रदीप शुक्ला के रूप में हुई है। वह कल शाम को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 22.5 करोड़ रूपए के साथ कथित तौर पर फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब वैन में साथ जा रहे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी ने वैन चालक से वाहन को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास रोकने के लिए कहा ताकि वह सड़क के किनारे लघुशंका के लिए जा सके। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें