अब इस बैंक ने भी दिया ग्राहकों को बड़ा झटका!

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (13:02 IST)
नई दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इस फैसले से अब ब्याज दर 3.5 फीसद हो गई है।
 
हालांकि बैंक ने साफ किया है कि पांच लाख से ऊपर के जमा पर चार फीसद की ब्याज दर बरकरार रहेगी। नई दरें बुधवार को आठ अगस्त से लागू हो गईं हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक भी ब्याज दरें कम करना संबंधी फैसला ले चुकी है। 
अगला लेख