जनसुनवाई के दौरान मोबाइल का लुत्फ उठा रहे थे अधिकारी

Webdunia
- कुंवर राजेन्द्रपाल सिंह सेंगर
बागली (देवास)। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी का आलम क्या है, इसका अंदाजा समय-समय पर होता रहता है। यहां तक कि अधिकारियों की लापरवाही कई बार अन्य अधिकारियों पर भी हावी होती नजर आती है। 
 
मामला प्रकाश में मंगलवार को तब आया जब बागली अनुभाग मुख्यालय पर जनपद पंचायत प्रशिक्षण भवन में बागली अनुविभाग की आईएएस एसडीएम नेहा मीना अनुभाग स्तरीय जनसुनवाई कर रहीं थी। 
 
सभी आवेदक हॉल के केन्द्र में बैठीं एसडीएम मीना और तहसीलदार बीएस श्रीवास्तव के पास जा रहे थे। मीना उनसे मालुमात हासिल करके शिकायतों को संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेज रहीं थी लेकिन उधर अन्य विभागों के अनुभाग स्तरीय अधिकारी हॉल की दोनों दीवारों की ओर कतार में रखी कुर्सियों पर बैठकर अपने-अपने मोबाइलों पर वाट्‌सऐप सहित एप्लीकेशनों में व्यस्त थे। 
 
वीडियो में बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सीबीएमओ डॉ. विष्णुलता उईके अपने मोबाइल पर इंटरनेट का आनंद ले रहीं थी, जबकि फोटो में अन्य अधिकारी अपने-अपने मोबाइलों में व्यस्त थे। वीडियो बनाने के बाद शिक्षा विभाग के एक चतुर सहायक बीईओ ने अपनी डायरी में मोबाइल रखकर प्रयोग करना शुरू कर दिया था।
अगला लेख