हरमनप्रीत के डीएसपी बनने का रास्ता साफ़

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2017 (22:55 IST)
चंडीगढ़। महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी के तौर पर नियुक्त करने की औपचारिक प्रक्रिया को बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखा दी।
 
कैप्टन अमरिंदर ने उन्हें पांच लाख रुपए का चेक भी सौंपा, जिसकी घोषणा सेमीफाइनल में  हरमनप्रीत के शतक के बाद की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा को हरमनप्रीत की नियुक्ति के लिए ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रशिक्षण बाद में दिया जा सकता है।
            
पंजाब के मोगा की हरमनप्रीत इस समय पर केंद्रीय रेलवे मंत्रालय में नौकरी कर रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री इस प्रतभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ी को पंजाब लाना चाहते हैं। 
 
उन्होंने हरमनप्रीत को भरोसा दिया कि रेलवे मंत्रालय के साथ रोजग़ार संबधी इकरारनामे को ख़त्म करने का मामला वह रेल मंत्रालय के साथ उठाएंगे ताकि वह जल्दी से जल्दी पंजाब पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर सके और इसके साथ क्रिकेटर के तौर पर वह अपना खेल कॅरियर जारी रखें।
         
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हरमनप्रीत ने अपने खेल से सभी पंजाबियों का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर पंजाब के युवा खेल में नये मुकाम हासिल करेंगे। 
अगला लेख