लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बसपा से सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह ने आज नाटकीय अंदाज में प्रयागराज की एमपी/ एलएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ के विभूति खंड थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ की कोर्ट में गैरजमानती वारंट जारी भी हो गया था।
जिसके बाद अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह,अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी।