इस बक्से की बुकिंग विशाखापट्टनम की सामसारा शिपिंग कंपनी ने की थी। जिनेवा की इस कंपनी का यह बक्सा बांग्लादेश में बंद किया गया था जिसके बाद उसे जहाज पर चढ़ाया गया, जहां से इसे विशाखापट्टनम भेजा जाना था।
इस यात्रा में 12 दिन का वक्त लगा। जब यह बक्सा 12 दिन बाद खोला गया तो यह व्यक्ति उसमें अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिला। उसे पानी की गंभीर रूप से कमी हो चुकी थी, क्योंकि इतने दिन तक उसे न भोजन मिला और न ही पानी मिला। राव ने बताया कि इस व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।