इसलिए बेकार हुए 227 लाख के नोट...

सोमवार, 3 अगस्त 2015 (12:25 IST)
देवास। कैग की ताजा रिपोर्ट में आरबीआई की एक गलती से 227 लाख के नोट बेकार होने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार कैग की रिपोर्ट में बैंक नोट प्रेस देवास में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। 
दरअसल बैंक नोट प्रेस देवास (बीएनपी) में लंबे समय तक नोट पर पुराने आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर छपते रहे जिसके चलते इन नोटों की वैद्यता पर सवाल उठे हैं। बीएनपी की इस गलती की वजह से तकरीबन 37 करोड़ रुपए का नुकसान उठना पड रहा है। 
 
इन 37 करोड़ की लागत वाले नोटों पर वर्तमान गवर्नर की बजाय पुराने गवर्नर के हस्ताक्षर छपते रहे हैं। बीएनपी देवास ने ये गलत नोट 20, 100 और 500 के छापे हैं। इन नोटों की संख्या 227 लाख है जिसके चलते सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
 
गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर डी. सुब्बाराव के बाद रघुराम राजन को नया गवर्नर नियुक्त किया गया था। नियमों के अनुसार जनवरी 2014 के बाद छपने वाले नोटों पर नए गवर्नर के हस्ताक्षर होने चाहिए थे,  लेकिन देवास ने 25 फरवरी तक पुराने गवर्नर के हस्ताक्षर वाले ही नोट छाप दिए। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें