1 मिनट में लूटा बैंक, फिल्मी अंदाज में अपराध को दिया अंजाम

Webdunia
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (16:53 IST)
आपने फिल्म में अक्सर बैंक में लूट की वारदात वाले दृश्य देखे होंगे। ऐसी एक घटना बाड़मेर में घटी। यहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
 
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यहां सिर पर टोपी और मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे तीन लुटेरे एक के बाद अंदर आए और आते ही बंदूक तानकर सबको चेतावनी दी कि एक तरफ खड़े हो जाओ। 
 
इसके बाद 2 बदमाश चौकसी करते रहे, जबकि तीसरे बदमाश ने काउंटर से कैश बंटोरा और 1 मिनट के अंदर तीनों वहां से फरार हो गए। पलक झपकते ही लूट की यह पूरी वारदात हो गई। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख