ओबामा से प्रभावित होंगी पार्सल, कोरियर सेवाएं

शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (19:28 IST)
देहरादून। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर जहां देशभर की तमाम एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है। वहीं रेलवे ने भी ओबामा की सुरक्षा के मद्‌देनजर नई दिल्ली से उत्तराखंड को आने-जाने वाले पार्सल एवं पत्र-पत्रिकाओं तक के आवागमन पर रोक लगा दी है। ओबामा की भारत यात्रा तक इस पर प्रतिबंध जारी रहने की संभावनाए हैं। रेलवे की इस व्यवस्था का असर उत्तराखंड समेत समूचे देश पर पड़ रहा है।
 
उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दिल्ली से पत्र-पत्रिकाएं एवं पार्सल रेलवे के माध्यम से पहुंचते हैं। दिल्ली से पहुंचने वाले ये पत्र एवं पार्सल अब गणतंत्र दिवस तक लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। 25 जनवरी को भारत पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्‌देनजर रेलवे ने यह कदम उठाया है।
 
आईबी व अन्य खुफिया एजेंसियों की आतंकी घटनाओं की चेतावनियों के मद्‌देनजर भी रेलवे विभाग की ओर से पत्र-पत्रिकाओं व पार्सलों पर रोक लगाए जाने की चर्चाएं हैं। रेलवे के इस कदम के बाद निजी कोरियर कंपनियो की सेवाएं भी अगले दो-तीन दिन तक प्रभावित रहने की संभावनाए बन गई हैं। रेलवे के पार्सलों व पत्र-पत्रिकाओं की आवाजाही को बंद किए जाने के बाद अब कोरियर कंपनियों की बंदी भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें