बरेली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

शनिवार, 9 जनवरी 2016 (10:54 IST)
बरेली। उत्तरप्रदेश में बरेली रेलवे स्टेशन को शुक्रवार रात उड़ाने की धमकीभरा मैसेज मिलने से हडकंप मच गया। करीब ढाई घंटे तक ली गई सघन तलाशी के बाद कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार रात दिल्ली के बड़ौदा हाउस स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय से मुरादाबाद कंट्रोल रूम को मैसेज आया कि बरेली जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रखा है।

मैसेज मिलते ही आनन-फानन में अफसर पुलिस बल के साथ चेकिंग में जुट गए। प्लेटफॉर्म पर रखे पार्सलों का हटाकर उनके नीचे भी बम की तलाश की गई। साथ ही यात्रियों के बैग की भी तलाश की गई।

ट्रेनों में भी संदिग्ध तलाशे गए। पार्सल घर के सामने बिखरे सामान को भी चेक किया गया, लेकिन रात 8 से 10.30 बजे तक चले अभियान के बाद बम या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें