अब फरीदाबाद में दाढ़ी कटी, पुरुषों में दहशत...

बुधवार, 23 अगस्त 2017 (09:25 IST)
फरीदाबाद। महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं से मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि फरीदाबाद में एक पुरुष की दाढ़ी कटने की खबर से सनसनी फैल गई। 
 
फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव में बुधवार तड़के घर में सो रहे शौकीन खान नामक एक व्यक्ति की दाढ़ी कट गई। घटनास्थल के आसपास कलावा, ताबीज, हल्दी में लिप्त ताबीज मिला हैं।
 
परिजनों के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे जब शौकीन उठा और उसने अपने मुंह पर हाथ फेरा तो मुंह से आधी दाढ़ी गायब थी। दहशत के मारे वह बेहोश हो गया। 
 
परिजन उसे तुरंत पास ही रहने वाले के मौलाना के पास ले गए। यहां शौकीन होश में तो आ गए लेकिन उनके साथ क्या हुआ था यह नही बता पा रहे हैं। घटना के बाद से यहां दाढ़ी रखने वाले पुरुषों में दहशत देखी जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें