‘बीफ फेस्टिवल’ को लेकर आईआईटी-मद्रास के छात्र की पिटाई

बुधवार, 31 मई 2017 (00:28 IST)
चेन्नई। आईआईटी मद्रास के परिसर में रविवार को आयोजित किए गए ‘बीफ फेस्टिवल’ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों ने मंगलवार को कथित रूप से एक पीएचडी छात्र को पीट दिया। आईआईटी के अधिकारियों ने आज रात कहा कि संस्थान घटना की जांच करेगा और उसके नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
पीड़ित के सहयोगियों के अनुसार अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्कल से सम्बद्ध आर सूरज को संघ परिवार के समर्थक होने का दावा करने वाले कुछ छात्रों ने कथित रूप से आज दोपहर में पीटा। पीड़ित केरल का रहने वाला है। पीड़ित को संस्थान के चिकित्सालय में ले जाया गया और आंख में चोट लगने के कारण बाद में एक नेत्र अस्पताल भेज दिया गया।
 
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने छात्र पर हुए हमले की निंदा करते हुए तिरूवनंतपुरम में एक बयान में कहा, हमारा संविधान हमें अपनी पसंद का भोजन करने की आजादी देता है और असहिष्णुता का कोई भी कृत्य हमारे संविधान में निहित मूल अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को कहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें