बदल रही हरियाणा की छवि,18 जिलों में लैंगिक अनुपात सुधरा

रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (14:03 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ' से हरियाणा में लड़कियों को लेकर सामाजिक मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आया है और 18 जिलों में लैंगिक अनुपात में सुधार हुआ है। 
 
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले तक लैंगिक विषमता, भ्रूण हत्या और लड़कियों से भेदभाव के मामले में हरियाणा की देशभर में नकारात्मक छवि थी लेकिन केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य की यह छवि पिछले 2 सालों से बदल रही है। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में चुने गए हरियाणा के 18 जिलों में लड़कियों के जन्म का लैंगिक अनुपात सुधरा है। 
 
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के इस प्रदर्शन को उन राज्यों के लिए बतौर नजीर पेश करने का फैसला किया है जिनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है।
 
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का कहना है हरियाणा में यह सुधार दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण है तथा ये साफ संकेत है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का काफी अच्छा असर हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें