'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले तक लैंगिक विषमता, भ्रूण हत्या और लड़कियों से भेदभाव के मामले में हरियाणा की देशभर में नकारात्मक छवि थी लेकिन केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य की यह छवि पिछले 2 सालों से बदल रही है। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में चुने गए हरियाणा के 18 जिलों में लड़कियों के जन्म का लैंगिक अनुपात सुधरा है।