गटर में उतरे तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत

मंगलवार, 28 मार्च 2017 (08:33 IST)
भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में सोमवार रात एक गटर साफ करने उतरे स्थानीय महानगरपालिका के तीन कांट्रेक्ट आधारित सफाईकर्मियों की किसी जहरीली गैस के चलते दम घुटने से मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि ऐसे कुल चार सफाईकर्मी अंबा चौक के निकट एक गटन की सफाई के लिए उतरे थे पर अचानक किसी गैस, संभवत: मिथेन के चलते उनका दम घुटने लगा। इनमें से एक किसी तरह बाहर निकला और उसने लोगों को जानकारी दी हालांकि बाद में वह भी बेहोश हो गया।
 
बाद में तीनों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। उधर उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के दांतीवाडा तालुका के भकोदर गांव में सोमवार रात ही एक बोरवेल की खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर गिर जाने से दो मजदूर दब गये। उन्हें बचाने के लिए राहत कार्य जारी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें