वाराणसी के बीएचयू में आईआईटी का शोध छात्र लापता

शनिवार, 25 मार्च 2017 (14:48 IST)
वाराणसी। उत्तरप्रदेश में वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लापता शोध छात्र का 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। 
 
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बांदा जिले के निवासी रामजी तोमर बीएचयू की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से धातुकीय अभियांत्रिकी विषय में शोध कर रहा था। वह बीएचयू परिसर स्थित सीवी रमन छात्रावास के अपने कमरे से गत गुरुवार की दोपहर अचानक लापता हो गया था। छात्रावास प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्र की जांच शुरू की। 
 
उन्होंने बताया कि छात्र तोमर छात्रावास के कमरा नंबर 200 में रहता था। जांच के दौरान उसके कमरे से एक मोबाइल फोन एवं एक पत्र मिला है। पत्र में उसने अपने लापता होने के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उसके कमरे को सील कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता रामअवतार तोमर के अलावा छात्रावास के कुछ अन्य छात्रों से बातचीत कर रामजी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से मिले पत्र की भी पुलिस जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसे उसने खुद लिखा या किसी अन्य ने? 
 
उन्होंने बताया कि तोमर के बारे में पता चला है कि उसका अपने विषय के अलावा अध्यात्म के प्रति गहरा झुकाव था। पुलिस को आशंका है कि वह इस वजह से भी लापता हो सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें