6 स्कूली बच्चों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (12:50 IST)
सीवान। छात्रों को ले जा रही ऑटो रिक्शा और एक पिकअप वैन के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत और आठ अन्य के घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई है और स्थानीय लोगों ने एक अस्पताल पर हमला कर वाहनों को जला दिया है।

बिहार के सीवान जिले में सोमवार सुबह सीवान जिले के बरहरिया थाना क्षेत्र में बड़हरिया सीवान रोड पर स्थित शाहबाज चक के पास पिकअप और मैजिक में आमने सामने हुई भिड़ंत में 6 छात्रों की मौत हो गई। पिकअप बरहरिया से छात्रों को लेकर सीवान जा रही थी।

हादसे के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में तोडफोड़ शुरू कर दी। कुछ एंबुलेंस और गाड़ियों को आग भी लगा दी। लोगों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और घायल बच्चों को वक्त पर इलाज नहीं मिल पाया।

जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों की मौत से गुस्से में आए हजारों लोगों ने सड़कें जाम कर दी। इन्होंने सिवान सदर अस्पताल में तोड़फोड़ कर आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी, जिनमें छह एंबुलेंस भी शामिल थी। जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला भी किया और उन पर पत्थर फेंके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें