जदयू विधायक बोला, पागल हैं बिहार के सीएम...

गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (15:05 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बढ़बोलेपन से जदयू विधायक खासे परेशान हैं। उन्होंने अगड़ी जाति के लोगों को विदेशी करार दिया। बयान पर बवाल मच गया और हद तो तब हो गई जब खुद उनकी पार्टी के एक विधायक अनंत सिंह ने तो उन्हें पागल करार दिया।
उल्लेखनीय है कि वाल्मीकिनगर में आदिवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि ऊंची जाति के लोग इस देश के मूल निवासी नहीं हैं फिर भी राज कर रहे हैं। सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आदिवासी और दलित ही यहां के मूल निवासी हैं और उन्हें अपना अधिकार लेना चाहिए।
 
सभी राजनीतिक दलों ने मांझी के इस बयान की निंदा की। उनकी ही पार्टी में इस पर खासा बवाल हुआ। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान को व्यक्तिगत करार दिया। 
 
बीजेपी नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक वर्ग को विदेशी बताकर समाज में तनाव बढ़ाने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि क्या वे मुख्यमंत्री की इस राय से सहमत हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें