उल्लेखनीय है कि होली के समय जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें विधायक डांस करते हुए एक महिला के गाल पर नोट चिपकाते दिखे थे। वीडियो में गोपाल मंडल द्विअर्थी भोजपुरी गीत गाते हुए दिखाई दिए थे। इस मामले में 12 मार्च को नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।Bihar के DGP Vinay Kumar का अमृत ज्ञान
— Nitin Singh (@NitinSi36845100) March 19, 2025
'जो बुढ़ापे में...55 साल में नाच देख रहें हैं उनके बच्चे आगे चलकर बलात्कारी होंगे' #Bihar #BiharPolice #BiharNews #BiharDGP#sunitawilliamsreturn pic.twitter.com/twBBWRNciD