Bihar news in hindi : पटना पुलिस मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बिना नाम लिए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर 55 साल में और बुढ़ापे में कोई नाच देख रहा है, तो उसके बच्चे आगे चलकर बलात्कारी ही होंगे। उनकी मानसिकता में भय ही नहीं रहेगा। बच्चा सोचेगा कि बाबूजी डांस देख रहे हैं तो हमको तो दो कदम आगे ही रहना चाहिए।
डीजीपी ने आगे कहा कि इस तरह के कृत्यों का समाज में कड़ा विरोध होना चाहिए, ताकि दोबारा उनमें हिम्मत न हो कि ऐसे नर्तकियों का नाच करवा सके। उन्होंने कहा कि ये सब समाज के अंदर तभी आएगा। जब आप जागरूक होंगे तो आपमें इन सब गलत चीजों को प्रतिकार करने की आत्मशक्ति रहेगी, इच्छाशक्ति रहेगी।
मुजफ्फरपुर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जूही प्रीतम ने भी जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि वीडियो में गोपाल मंडल अश्लील गाना गाते हुए ठुमका लगा रहे है। इससे उनकी चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो रहा है।