यादव शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा इकाई मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि यदि भाजपा उन्हें मधेपुरा विधानसभा सीट से टिकट देती है जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके छोटे भाई कर रहे हैं तो वे निश्चित रूप से वहां से राजद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।