पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि हरखुआ खजूरबाड़ी गांव के कुछ लोगों ने 15 अगस्त की देर शाम कथित रूप से शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद उल्टी की शिकायत के बाद करीब 16 लोगों को सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में मंटू गिरी, मनोज साह, उमेश चौहान, दुर्गेश साह, वर्मा महतो, शशिकांत, सोबराती मियां, रामजी शर्मा और परमा शामिल हैं जबकि एक के नाम का पता नहीं चल सका है।