बीएसईबी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इंटर की परीक्षा में गणेश की उत्तर पुस्तिका में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई और उसे अंक भी उसके द्वारा लिखे गए उत्तर के आधार पर ही दिया गया। उन्होंने कहा कि गणेश को प्राप्त हुए अंकों की बदौलत टॉप करने में समिति को कोई संदेह नहीं है, लेकिन फर्जी दस्तावेज के साथ परीक्षा में शामिल होने और गलत सूचना देने के आरोप में गणेश के खिलाफ कार्रवाई की गई है।