हिमांशु की बाइक रेस को कैमरे में कैद किया गया था जिसकी फुटेज पुलिस ने उसके एक साथी से बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां बेनेली टीएनटी 600 आई मॉडल की सुपर बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी पाई गई। आसपास काफी खून भी बिखरा हुआ था। हिमांशु को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 'मृत लाया गया' घोषित कर दिया।