बाइक चोरी करते कैमरे में कैद हुआ चोर (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (21:06 IST)
भिंड। कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में चोरों ने भीड़भाड़ बाले इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  सीसीटीवी में कैद हुआ किस तरह पुलिस से बेख़ौफ़ चोर बाइक चोरी का प्रयास कर रहा है।

पहले चोर बाइक के नजदीक खड़ा होता है। फिर देखते ही देखते बाइक बैठ जाता है और उसका लॉक खोलकर बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है।
 
जिस जगह चोरी की यह घटना घटी, उस हाउसिंग कॉलोनी इलाके में दो दर्जन कोचिंग सेंटर हैं। वहां भीड़भाड़ रहने से लगातार पुलिस का फोर्स भी मौजूद था, लेकिन इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें