शर्मनाक! भाजपा नेता ने रोकी एंबुलेंस, मरीज की मौत

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (07:59 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के एक भाजपा नेता ने कार में हल्की खरोंच लगने पर अस्पताल की ओर जा रही एंबुलेंस को ही रोक दिया। इस वजह से मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।
 
फतेहाबाद थाने के एसएचओ आत्मा राम ने बताया कि अरूण कुमार ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह अपने चाचा को एंबुलेंस से ले जा रहे थे तो फतेहाबाद के भाजपा के एक नेता की कार में इससे खरोंच लग गई।
 
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा के नगरपालिका परिषद के नेता ने एंबुलेंस को कुछ मिनट तक रोक कर रखा। समय से उपचार नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई।
 
राम ने कहा, 'पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लिया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।'
 
हालांकि भाजपा नेता ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने फतेहाबाद में कहा कि एंबुलेंस ने पुराने बस स्टैंड पर पीछे से उनकी कार को टक्कर मारी। मरीज को देखकर उन्होंने एंबुलेंस ड्राइवर को तुरंत जाने को कहा। (भाषा) 
अगला लेख