सिरसा ने वीडियो के साथ ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के लालच में पंजाब को तालिबान राज की तरफ धकेल दिया है। पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल खत्म है; प्रदेश में पूरा जंगल राज है। इस भयावह वीडियो को देख कर पंजाब के भविष्य को लेकर अब डर लगने लगा है। हालांकि विभत्स होने की वजह से ट्विटर ने वीडियो को हटा दिया।
मोहाली के डीएसपी (सिटी-1) हरिंदर सिंह मान ने कहा कि पंजाब में 9 फरवरी को एक व्यक्ति की उंगलियां काटने की घटना सामने आई थी। हमने मामले में FIR दर्ज कर ली है जिसमें किडनैपिंग, म्यूटिलेशन और स्नैचिंग का मामला दर्ज किया है। हम अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।