उप्र के खतौली में भाजपा नेता की हत्या

बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (12:56 IST)
मुजफ्फरनगर (उप्र)। भाजपा के एक नेता की जिले के खतौली कस्बे में बुधवार सुबह बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि हमलावरों ने खतौली से भाजपा के पूर्व महासचिव राजा बाल्मीकी की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी।
 
इस बीच हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे गुस्साए लोगों ने खतौली में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग बाधित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें