इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य में गठबंधन सरकार की मुख्य सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सत्ता में बने रहने के लिए अनुच्छेद 35 ए पर समझौता कर लिया है। उनका कहना था कि इस मामले में भाजपा और पीडीपी के अलग अलग सुर हैं लेकिन दोनों ही सत्ता में बना रहना चाहती हैं और यही इन दोनों पार्टियों में समान बात है।