राम कदम पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, जीभ काटने वाले को दूंगा पांच लाख

Webdunia
शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (08:27 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री सुबोध साओजी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह भाजपा विधायक राम कदम की जीभ काट कर लाने वाले को इनाम देंगे। दरअसल, भाजपा विधायक लड़की का अपहरण कर लेने संबंधी अपनी एक टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं।
 
पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाना में आयोजित एक कार्यक्रम के वीडियो में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुबोध साओजी यह कहते देखे जा सकते हैं कि कदम का बयान विधायक की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
 
उन्होंने कहा, '... और इसलिए मैं उनकी जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान करता हूं।'

भाजपा विधायक ने कहा, जो लड़की पसंद हो बता दो, मैं उठवा लूंगा शिवसेना और एनसीपी ने राम कदम के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक राम कदम ने दही हांडी कार्यक्रम में कहा था कि अगर लड़के को किसी लड़की से प्यार है तो मुझे बता दे, मैं भगाने में मदद करूंगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख