पीडीपी विधायक के घर पर धमाका

Webdunia
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (22:39 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सत्तारूढ़ पीडीपी विधायक के आवासीय परिसर में गुरुवार को एक विस्फोट हुआ। इस वजह से सुरक्षाकर्मियों को कुछ गोलियां हवा में चलानी पड़ी।
 
सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादी ने एजाज़ अहमद मीर के घर पर एक ग्रेनेड फेंका। वह दक्षिण कश्मीर की वाची विधानसभा से विधायक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने विस्फोट की प्रतिक्रिया में कुछ गोलियां हवा में चलानी पड़ी।
 
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं। घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के वक्त विधायक घर पर थे या नहीं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख