बेंगलुरु ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, रामेश्वरम कैफे में ग्राहक ने छोड़ा बैग, टाइमर लगे IED से धमाका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 2 मार्च 2024 (10:32 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने यहां एक लोकप्रिय रेस्तरां में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता के बम विस्फोट के मामले में जांच तेज कर दी है। ब्रुकफील्ड क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध आरोपी की गतिविधियों की तस्वीरें मिली हैं। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे, जिनमें रेस्तरां कर्मचारी एवं ग्राहक शामिल हैं।

ALSO READ: Bengaluru के कैफे में हुआ धमाका बम विस्फोट है, DGP ने कहा संलिप्त लोगों को ढूंढ निकालेंगे
पुलिस के अनुसार, रेस्तरां में एक ग्राहक ने हाथ धोने की जगह के पास एक बैग छोड़ा जिसमें टाइमर लगे आईईडी में विस्फोट हुआ। बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था। 
 
इस मामले में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की खबरें हैं लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
बताया जा रहा है कि जांच दल शुक्रवार को हुए विस्फोट और नवंबर 2022 में मंगलुरु कुकर विस्फोट के बीच समानताओं पर गौर कर रहा है।
 

On the explosion at Bengaluru’s The Rameshwaram Cafe, Karnataka CM Siddaramaiah says "A person wearing a mask and cap came in a bus, fixed the timer and exploded it. The deputy CM and Home Minister visited the spot yesterday. I will also go to the hospital and the spot today. I… pic.twitter.com/3ZhcyULi6I

— ANI (@ANI) March 2, 2024
इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विस्फोट के मद्देनजर शनिवार को गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने जांच शुरू कर दी है और इसके लिए 7 से 8 दलों का गठन किया गया है।
 
बेंगलुरु पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता, ‘एंटी सबोटाज’ (विध्वंसक गतिविधि रोधी) दल और फोरेंसिक विश्लेषकों ने जांच करने और नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
 
इसके अलावा, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG) के अधिकारी जांच में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए मौके पर पहुंचे और उनके साथ कुछ जानकारियां साझा कीं।
 
इस बीच द रामेश्वरम कैफे की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिव्या राघवेंद्र राव ने एक बयान में कहा कि हम अपनी ब्रुकफील्ड शाखा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हैं। हम अधिकारियों और प्राधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम उन्हें हर प्रकार की आवश्यक सहायता एवं सहयोग और देखभाल प्रदान कर रहे हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी