एस पी (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार को दिन में करीब साढ़े बारह बजे गैस का रिसाव शुरू हो गया। उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसके बाद कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई। इस कोल्ड स्टोरेज से चार घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।