तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में विस्फोट, 1 की मौत, 5 कार्यकर्ता जख्मी
गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (19:34 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।
यह घटना तृणमूल कांग्रेस के मकरामपुर कार्यालय में हुई है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद पार्टी ऑफिस तहस-नहस हो गया है। पुलिस परिसर में पहुंचकर सबूत जुटाने में जुट गई है।
पुलिस ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रद्युत घोष ने कहा कि विस्फोट का कारण दोपहर तक नहीं बताया जा सका। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट का कारण क्या है।