Jammu kashmir : राजौरी में BJP मंडल अध्यक्ष के घर पर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग घायल

गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (23:13 IST)
राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। राजौरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक हमले में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजौरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की मौत हो गई।
 
कुलगाम में बीएसएफ के काफिले को बनाया निशाना : कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 सुरक्षाकर्मी सहित 3 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जड़ा केएल राहुल ने, 31 साल पहले जिस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शतक लगाया वो भी था ड्रेसिंग रूम में
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। उन्होंने कहा कि  आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया।
 
पुलिस ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, “आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलगाम में बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों को घेर लिया गया है।” प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गए हैं तथा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
ALSO READ: अफगानिस्तान के हालातों को लेकर भारत ने जताई बड़ी चिंता, तालिबान को पाकिस्तान के समर्थन पर दिया बड़ा बयान
अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी