राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। राजौरी में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक हमले में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजौरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा, “आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलगाम में बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों को घेर लिया गया है।” प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर और सुरक्षा कर्मी पहुंच गए हैं तथा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से घायल दो नागरिकों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।