श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अनंतनाग में भाजपा के सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या की निंदा की। भाजपा ने जहां कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया कि मामले में त्वरित कार्रवाई होगी।
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उपराज्यपाल ने अपने ट्वीट में कहा, सरपंच जीएच रसूल डार और उनकी पत्नी जौहरा बानू पर आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह कायरतापूर्ण कृत्य है और हिंसा के षड्यंत्रकारियों पर जल्द ही कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार से संवेदना जताता हूं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे मुख्यधारा के उन नेताओं में शामिल थे, जिनकी हत्या राजनीतिक विचारधारा के कारण की गई। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, मैं गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। वे मुख्यधारा के उन नेताओं में शामिल थे, जिनकी हत्या राजनीतिक विचारधारा के कारण की गई। उनके परिवार और सहकर्मियों से संवेदना जताता हूं। अल्लाह दिवंगत आत्मा को जन्नत में स्थान दे।
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हत्या की खबर सुनकर उन्हें दुख हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, यह सुनकर काफी दुख हो रहा है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। उनके परिवार एवं प्रियजन से संवेदना जताती हूं। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी हत्या की कड़ी निंदा की।(भाषा)