Date of Punjab Board examinations announced: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए 10वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। 10 कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 5 मार्च 2024 तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी।
ठंड ने बढ़ाई विद्यार्थियों की मुश्किल : दूसरी ओर, पंजाब में ठंड के कारण विद्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राएं ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। अध्यापक संगठनों ने ठंड को देखते हुए सरकार से स्कूलों में छुट्टियां करने की मांग की है। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा भयंकर ठंड के बावजूद छुट्टियां करने की बजाय स्कूलों के समय में जरूर बदलाव किया है। बावजूद इसके ठंड में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala