आरोपियों की पहचान ओंकार, समीर उर्फ मकसूद और अनूप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल महिला मोनिका फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि मोनिका किशोरी को दिल्ली में नौकरी दिलवाने के बहाने असम से लेकर आई थी।
यहां मोनिका ने किशोरी को ओंकार, समीर और अनूप के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों किशोरी को बंधक बनाकर रखते थे, उसके साथ मार-पीट करते और रोजाना किसी न किसी ग्राहक के पास भेजते। आज भी वह किशोरी को लेकर किसी ग्राहक के पास ही जा रहे थे, लेकिन मौका पाकर वह कार से कूछ गई और पुलिस को मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरोह के अन्य लोगों को तलाश रही है।