भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर तीसरी बार बम धमाका

मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (15:08 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना स्थित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर बदमाशों द्वारा बम फेंकने की घटना के एक हफ्ते से भी कम समय बाद मंगलवार सुबह उनके घर के बाहर इसी तरह के विस्फोट होने की जानकारी मिली है।

भाजपा नेता सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य उनकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल चुनाव के बाद तीसरी बार उनके घर बम धमाका हुआ है।
 

8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे।

अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको @AITCofficial और @WBPolice का संरक्षण प्राप्त है।

अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की ‘दलदास’ बनी है।

ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूँगा। @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/UIo6jd70HS

— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 14, 2021
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 9.10 बजे, सिंह के भाटपाड़ा आवास से करीब 200 मीटर की दूरी पर खाली पड़ी जमीन पर बम विस्फोट हुए। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे अधिकारी वहां हैं।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने 8 सितंबर की घटना की जांच सोमवार को अपने हाथ में ली थी जिसमें भाजपा सांसद के आवास का गेट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।
 

West Bengal | BJP MP Arjun Singh says bombs thrown again outside his residence in Jagaddal, North 24 Paraganas today; Police and bomb disposal squad present at the spot pic.twitter.com/jts2mOWlFR

— ANI (@ANI) September 14, 2021
सिंह ने आरोप लगाया कि इस हमले की योजना तृणमूल कांग्रेस द्वारा उन्हें, उनके परिवार के सदस्यों और उनके करीबी लोगों को मारने के लिए बनाई गई थी।
 
सिंह ने आरोप लगाया, 'यह एक सुनियोजित हमले के अलावा और कुछ नहीं है। इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस है... वे मुझे और मेरे लोगों को मारने की कोशिश कर रहे हैं। यह बंगाल में गुंडाराज है।'
 
टीएमसी के उत्तर 24 परगना के अध्यक्ष पार्थ भौमिक ने कहा कि भाजपा सांसद अपने घर के बाहर विस्फोटों के लिए किसी न किसी तरह से जिम्मेदार हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी