Kerala news in hindi : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली। तलाशी के समय मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार विदेश में था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से थम्पनूर पुलिस थाने को मिली थी और इसके स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है। ईमेल के अनुसार, क्लिफ हाउस में बम विस्फोट होने वाला था।
तलाशी के समय मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार विदेश में था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने स्वान और बम-रोधी दस्तों की मदद से गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह धमकी राज्य भर के प्रमुख संस्थानों को निशाना बनाकर हाल ही में दी गई बम धमकियों से जुड़ी है।