बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस वर्ष 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आर्ट्स में वैशाली के सेहन स्थित बी.एन. उच्च विद्यालय की अंकिता कुमारी ने 473 अंकों के साथ 94.61 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कोरानसराय, बक्सर के शाकिब शाह ने भी 473 अंक पाकर 94.61 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।