BSF caught 15 Bangladeshis: त्रिपुरा में अलग-अलग 2 अभियानों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 7 बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों और 3 भारतीय दलालों (Indian brokers) को पकड़ लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछाया और बांग्लादेश के मौलवी बाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ लिया।
बीएसएफ ने शुक्रवार को ही एक अन्य छापेमारी में 2 बांग्लादेशियों को भी उस समय हिरासत में लिया, जब वे अपने देश लौटने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में बीएसएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर अगरतला स्टेशन पर छापा मारा और उन 2 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया, जो कथित तौर पर पड़ोसी देश में माल के अवैध परिवहन में संलिप्त थे।(भाषा)