बीकानेर। राजस्थान में काफी झुलसाती गर्मी पड़ रही है। मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं कि उन पर पापड़ सेंका जा सकता है। पश्चिमी राजस्थान में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू में पापड़ सेंककर दिखाए हैं। इससे अंदाजा लगता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के मोर्चे पर डटे हैं। बालू पर पापड़ सेकने का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
जवानों ने सिंके हुए पापड़ को हाथ में लेकर उसका चूरा बनाकर दिखाया। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बालू के टीलों पर पांव रखना अंगारे पर पैर रखने जैसा है। बीकानेर जिले में 1 हफ्ते से से औसत तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर के भी कमोबेश ये ही हालात हैं।