बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (14:03 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के तरण तारण में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते बताया कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात 2.30 बजे सीमा पर बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और खतरे को भांपते हुए उन्होंने गोली चलाई।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह तलाश अभियान चलाया गया तो वहां 1 पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव बरामद हुआ। शव के पास ही हेरोइन के 14 पैकेट, 1 मैग्जीन, 6 गोलियां और 2 मोबाइल फोन मिले हैं। (भाषा)