पुलिस आयुक्त आरएन ढोके के अनुसार बचाव कार्य रात भर चला और अब तक मलबे से 10 शव निकाले जा चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा बचाव दल, सेना, पुलिस, दमकल विभाग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ढोके ने कहा कि अमरसन पोलीमर्स कारखाने में रखे गए रसायन और प्लास्टिक सामग्री के कारण ही आग भड़की थी और इसने इतना विकराल रूप ले लिया।